राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 19 अक्टूबर है। आयोग ने सेवा नियमों में हुए बदलाव के बाद पूर्व की वैकेंसी को रद्द कर नई वैकेंसी निकाली थी। पदों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया। नई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। कैंडिडेट्स की उम्र एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल से कम होनी चाहिए। पिछली बार करीब पौने दो लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किए थे। परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक होगी। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जल्द मिलेगी। न्यूनतम 40 प्रतिशत नंबर होने चाहिए कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सभी तीनों पेपर में 36 प्रतिशत नंबर अलग-अलग लाने होंगे। साथ ही कुल मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। यह नियम जनरल कैटेगरी के लिए लागू रहेगा। आरक्षण वालों को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व में लिखित एग्जाम में मेरिट के अनुसार ऐसे लोग भी सिलेक्ट हो जाते थे, जिनके मार्क्स बहुत कम होते या माइनस में होते थे। कॉलेज एजुकेशन में पहले ऐसा नहीं था और अब ऐसा करने के लिए आयोग को निर्देश दिए गए हैं। चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए होगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से आंसर की के मूल्यांकन में स्केलिंग / मॉडरेशन /नॉर्मलाइजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा।
