जॉब एजुकेशन बुलेटिन:एमपी पुलिस में 500 भर्तियां, सेंट्रल कोलफील्ड्स में 1180 वैकेंसी; सरकारी स्‍कूल में बच्‍चे ढो रहे बजरी-वीडियो वायरल

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात एमपी पुलिस और सेंट्रल कोलफील्‍ड्स में निकली भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानकारी फिजिक्‍स के नोबेल और ब्रिटेन के पीएम कीर स्‍टार्मर के भारत दौरे समेत अन्‍य खबरों की। टॉप स्‍टोरी में बात स्‍कूल में मजदूरी कर रहे और टीचर की कार धुल रहे बच्‍चों के वायरल वीड‍ियो की। करेंट अफेयर्स 1. ​​​फिजिक्स के लिए 3 अमेरिकी वैज्ञानिकों को नोबेल स्वीडन में आज फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार की घोषणा हुई। इस साल फिजिक्स का नोबेल 3 अमेरिकी वैज्ञानिकों जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस को मिला है। 2. फ्रांस के पीएम का 27 दिन में इस्तीफा फ्रांस के पीएम सेबेस्टियन लेकोर्नू ने महज 27 दिन में पद से इस्तीफा दे दिया। 3. 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने सोमवार को 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। इन सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। 4. यूके के पीएम स्टार्मर भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे। ये यात्रा 8 और 9 अक्टूबर को होगी। टॉप जॉब्स 1. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में भर्ती सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1180 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ट्रेनिंग पीरियड पद के अनुसार 1 से 2 साल का रहेगा। 2. MP पुलिस विभाग भर्ती का नोटिफिकेशन जारी मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स esb.mp.gov.in के माध्यम से 27 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। 15 नवंबर तक आवेदनों में करेक्शन किया जा सकेगा। इन पदों के लिए 9 जनवरी से दो शिफ्ट में परीक्षा शुरू होगी। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. सरकारी स्‍कूल में बच्‍चे ढो रहे बजरी, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में मजदूरी करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो देहरादून के बंजारावाला स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल का है। जिसमें 8 छोटे-छोटे बच्चे सिर पर बजरी ढोते नजर आ रहे हैं। इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने जांच के आदेश दिए हैं और हेड मिस्ट्रेस अंजू मेनादुली को सस्पेंड कर दिया है। अंजू पर नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की धारा-13 का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की गई है। शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं। पिछले हफ्ते चमोली जिले के थराली ब्लॉक के गोथिंडा गांव का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक टीचर बच्चों से अपनी कार धुलवा रहा है। स्कूल के ठीक बाहर बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में पानी के पाइप से कार धोते नजर आ रहे हैं। वहीं हेड मिस्ट्रेस ने कहा, ‘स्कूल में छात्रों की संख्या 200 है। सोमवार को दो टीचर छुट्टी पर थे। ऐसे में दोपहर के समय स्टूडेंट्स बिना बताए स्कूल में हुए गड्ढों को भरने के लिए बजरी लेने पहुंच गए।’ ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Comment