जॉब एजुकेशन बुलेटिन:दिल्ली में टीचर्स की 5,346 भर्ती; बिहार में 10वीं पास की वैकेंसी; SSC ने परीक्षा प्रक्रिया में सुधार किए

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात दिल्ली में TGT टीचर्स के 5,346 पदों पर वैकेंसी की और बिहार विधान परिषद में 10वीं पास की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात PM–SETU स्कीम के शुभारंभ समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात SSC की परीक्षा प्रक्रिया में किए गए सुधारों की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने 62 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की 4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 62 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं की शुरुआत की। ये परियोजनाएं युवा-केन्द्रित हैं, जिससे देश भर में शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। 2. RBI का नया चेक क्लियरेंस सिस्टम आज से लागू हुआ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI का नया चेक क्लियरेंस सिस्टम आज, 4 अक्टूबर से लागू हुआ। इसके तहत चेक जमा करने के बाद अमाउंट कुछ ही घंटों में प्रोसेस होकर खाते में आ जाएगा। 3. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान बने 4 अक्टूबर को शुभमन गिल को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का भी कप्तान बनाया गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन के दौरान इसकी घोषणा हुई। 4. साने ताकाइची बन सकती हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने 4 अक्टूबर को पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची (Sanae Takaichi) को अपना नया नेता चुना। इसके साथ ही वो देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की दावेदार बनीं। टॉप जॉब्स 1. DSSSB ने TGT टीचर्स के 5,346 पदों पर वैकेंसी निकाली दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड यानी DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी 5,346 पदों पर है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. बिहार विधान परिषद में 10वीं पास की वैकेंसी बिहार विधान परिषद ने ड्राइवर और ऑफिस अटेंडेंट के 24 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट blcsrecruitment.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. SSC ने परीक्षा प्रक्रिया में कई नए सुधार किए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने अपनी परीक्षा प्रक्रिया में कई नए सुधारों की घोषणा की है। नए सिस्टम के तहत, SSC सभी एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को उनका क्वेश्चन पेपर्स, आंसर सीट्स और ऑफिशियल आंसर की उपलब्ध कराएगी। SSC द्वारा परीक्षा की प्रक्रिया में सुधार के चलते अब कैंडिडेट्स अपनी आंसर सीट्स को पर्सनल रेफरेंस और भविष्य में इस्तेमाल के लिए भी सुरक्षित रख पाएंगे। इसके अलावा, कैंडिडेट्स की प्रिपरेशन में मदद के लिए SSC पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर्स भी जारी करेगा। साथ ही, ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए फीस को 100 रुपए प्रति क्वेश्चन से घटाकर 50 रुपए प्रति क्वेश्चन कर दिया गया है। 2. कोचिंग दृष्टि IAS पर 5 लाख रुपए का जुर्माना UPSC की परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग दृष्टि IAS पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगा। ये जुर्माना सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने लगाया है। अथॉरिटी का कहना है कि कोचिंग ने साल 2022 की UPSC सिविल सर्विस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन दिया था। कोचिंग ने जितने छात्रों के एग्जाम क्लियर करने का आंकड़ा दिया था, वह ‘गलत’ और ‘गुमराह करने वाला’ था। यह कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट-2019 की धारा 2 (28) का उल्लंघन है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Comment