जॉब एजुकेशन बुलेटिन:पंचायती राज विभाग में 1483 भर्तियां, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में 110 वैकेंसी; हॉस्‍टल में पेट्रोल बम फोड़ने का वीड‍ियो वायरल

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात तमिलनाडु रूरल डेवलपमेंट विभाग और मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में निकली भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के भारत आने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात सैनिक स्कूल में आवेदन शुरू होने और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में छात्रों के पेट्रोल बम बनाने के वायरल वीडियो की। करेंट अफेयर्स 1. गृहमंत्री अमित शाह ने 4 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गृहमंत्री अमित शाह ने आज जयपुर में एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 2. कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने एस जयशंकर से मुलाकात की कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दिल्ली में आज विदेश मंत्री एस जयशंकर मुलाकात की। 3. गाजा में शांति शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधित्व करेंगे कीर्तिवर्धन सिंह मिस्र के शर्म अल शेख शहर में गाजा पर शांति शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह करेंगे। सम्‍मेलन की सह-मेजबानी मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा की जाएगी। 4. काजीरंगा नेशनल पार्क डायरेक्टर को पहला IUCN अवॉर्ड काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व की डायरेक्टर सोनाली घोष को IUCN अवॉर्ड मिला। उन्‍हें ये अवॉर्ड नेशनल पार्क में सस्‍टेनेबिलिटी को प्रोटेक्ट करने के लिए दिया गया। टॉप जॉब्स 1. तमिलनाडु रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज विभाग में भर्ती तमिलनाडु रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज विभाग में 1400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tnrd.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 2. मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में 116 पदों पर आवेदन शुरू मुंबई पोर्ट अथॉरिटी ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के लिए अप्रेंटिस के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत ग्रेजुएट और COPA ट्रेड अप्रेंटिस कैटेगरी शामिल हैं, जिनमें बंदरगाह से संबंधित तकनीकी कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना होगा। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू सैनिक स्कूल सोसाइटी ने देश भर के सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6 के लिए 69 नए सैनिक स्कूलों और कक्षा 9 के लिए अनुमोदित 19 नए सैनिक स्कूलों सहित सभी सैनिक स्कूलों के लिए प्रवेश के आवेदन शुरू किए गए हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा यानी AISSEE 2026 पेन और पेपर मोड यानी ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 2. मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का वीडियो वायरल मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो पंडित दीन दयाल उपाध्याय हॉस्टल का है। इसमें छात्र पेट्रोल बम बनाकर फोड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में छात्र के आग लगाते ही कैंपस में अफरा-तफरी मच गई है। यूनिवर्सिटी ने इस मामले में हॉस्टल में रह रहे 9 छात्रों को सस्पेंड किया और 200 छात्रों को नोटिस जारी किया है। CCTV के जरिए वीडियो में दिख रहे छात्रों की पहचान की जा रही है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Comment