जॉब एजुकेशन बुलेटिन:पुलिस विभाग में 10वीं पास की 1743 भर्तियां, ट्रांसपोर्ट विभाग में 8वीं पास के लिए 571 वैकेंसी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात तेलंगाना पुलिस में 1743 वैकेंसी और WBPDCL में 571 भर्ती शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग की मौत समेत अन्य खबरों की और टॉप स्टोरी में बात DUSU इलेक्‍शन रिजल्‍ट और पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 के कैंडिडेट्स के प्रदर्शन की। करेंट अफेयर्स 1. बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग की दुर्घटना में मौत 19 सितंबर को बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग की एक दुर्घटना में मौत हो गई। वो 52 साल के थे। 2. ऑस्ट्रेलिया के चीफ जस्टिस स्टीफन गैगेलर भारत आए ऑस्ट्रेलिया चीफ जस्टिस गैगेलर ‘दिल्ली मध्यस्थता सप्ताहांत’ में भाग लेने के लिए भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। 3. रेसलर अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता 18 सितंबर को अंतिम पंघाल ने जाग्रेब में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 4. तमिल कॉमेडियन और एक्टर रोबो शंकर का निधन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर रोबो शंकर का 18 सितंबर को निधन हो गया। वे 46 साल के थे। टॉप जॉब्स 1. तेलंगाना पुलिस भर्ती बोर्ड में भर्ती तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने 1743 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) में ड्राइवर और श्रमिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट tgprb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. WBPDCL में भर्ती शुरू गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने दिव्यांगों के लिए कंडक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ओजस पोर्टल ojas.gujarat.gov.in या gsrtc.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस भरने की तारीख 16 सितंबर से 3 अक्टूबर रहेगी। ये भर्ती दिव्यांग कोटे के तहत की जाएगी। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. DUSU इलेक्‍शन में ABVP को 4 में से 3 पद मिले 19 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्‍शन की वोट काउंटिंग पूरी हो गई। ABVP के आर्यन मान प्रेसिडेंट बने हैं। 2. TRE-4 को लेकर कैंडिडेट्स ने फिर प्रदर्शन शुरू किया पटना में 19 सितंबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा-TRE-4 को लेकर कैंडिडेट्स ने फिर प्रदर्शन शुरू हुए। कैंडिडेट्स सड़कों पर उतरे और पटना कॉलेज से CM हाउस घेराव के लिए निकले। उन्हें बीच में ही डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। 9 सितंबर को भी CM हाउस घेराव करने निकले TRE-4 कैंडिडेट्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोट भी आई थी। कैंडिडेट्स परीक्षा में हो रही देरी को लेकर विरोध कर रहे हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Comment