जॉब एजुकेशन बुलेटिन:7वीं पास के लिए 463 होमगार्ड की भर्ती, स्पेशल टीचर की 128 वैकेंसी; SSC एग्‍जाम की 25 शिफ्ट रद्द

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात झारखंड में निकली होमगार्ड और उत्तराखंड में निकली स्‍पेशल टीचर्स की वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी ग्रैंडमास्‍टर आर वैशाली के FIDE स्विस चैंपियन बनने की। टॉप स्‍टोरी में बात SSC CGL एग्‍जाम की 25 शिफ्ट कैंसिल होने की। करेंट अफेयर्स 1. इंटरनेशनल सेव वैल्‍यू समिट 2025 का आयोजन 15 सितंबर को इंटरनेशनल सेव वैल्‍यू समिट 2025 का आयोजन नई दिल्‍ली में हुआ। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि जापान को पछाड़कर भारत तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया है। इवेंट की थीम Value Methodology for Strengthening the Pillars of the Economy है। 2. ग्रैंडमास्‍टर आर वैशाली ने FIDE ग्रैंड स्विस टाइटल जीता 15 सितंबर को चेस ग्रैंडमास्‍टर आर वैशाली ने FIDE ग्रैंड स्विस टाइटल जीता। वैशाली लगातार दो साल, ये टाइटल जीतने वाली पहली ग्रैंडमास्‍टर बनी हैं। इस जीत के साथ उन्‍होंने 2026 विमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्‍वालिफाई किया। 3. रोड एक्सीडेंट्स रिपोर्ट 2023 जारी 15 सितंबर को मिनिस्‍ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ने साल 2023 की रोड एक्सीडेंट रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 4,80,583 रोड एक्सीडेंट हुए जो पिछले साल से 4.2% ज्‍यादा हैं। इन हादसों में 1,72,890 मौतें हुईं, जो पिछले साल से 2.6% ज्‍यादा हैं। सबसे ज्‍यादा रोड एक्सीडेंट तमिलनाडु में हुए। 4. वर्ल्‍ड ओजोन डे 2025 मनाया गया 16 सितंबर को दुनियाभर में वर्ल्‍ड ओजोन डे मनाया जा रहा है। इस साल इसकी थीम ‘फ्रॉम साइंस टू ग्‍लोबल एक्‍शन’ है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1994 में इस दिन को मान्‍यता दी थी। टॉप जॉब्स 1. झारखंड में होमगार्ड के 463 पदों पर भर्ती झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने ग्रामीण और शहरी होमगार्ड के 463 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 40 साल तक के 7वीं से 10वीं पास कैंडिडेट्स 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्‍मीदवारों के लिए सैलरी जारी नहीं की गई है। कैंडिडेट्स recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. उत्तराखंड में स्पेशल एजुकेशन टीचर के 128 पदों पर भर्ती उत्तराखंड SSSC ने स्पेशल एजुकेशन टीचर के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 21 से 42 साल तक के स्‍पेशल एजुकेशन में BEd कैंडिडेट्स 7 अक्‍टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. SSC CGL टियर 1 एग्‍जाम की अब तक 25 शिफ्ट कैंसिल 12 सितंबर से शुरू हुए SSC CGL टियर 1 एग्‍जाम की अब तक 25 शिफ्ट कैंसिल हो चुकी हैं और 33 एग्‍जाम सेंटर्स लिस्‍ट से हटाए गए हैं। SSC ने जानकारी दी है कि अब तक कुल 2,435 शिफ्ट में एग्‍जाम हुआ है, जिसमें से 25 कैंसिल किए गए हैं। इससे प्रभावित हुए 7,705 कैंडिडेट्स को नई एग्‍जाम डेट दी गई है। एग्‍जाम अब 260 की बजाय 227 एग्‍जाम सेंटर्स पर ही हो रहे हैं। 33 सेंटर्स हटा दिए गए हैं। बता दें कि एग्‍जाम के पहले ही दिन गुरुग्राम, दिल्‍ली, कोलकाता समेत कई सेंटर्स से स्‍टूडेंट्स के नारेबाजी के वीड‍ियो सामने आए थे। अब भी सोशल मीडिया पर SSC के खिलाफ विरोध और चेयरमैन के इस्‍तीफे की मांग की जा रही है। टियर 1 एग्‍जाम 26 सितंबर तक चलेंगे जिसमें 28 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे। 2. बोर्ड स्‍टूडेंट्स के लिए CBSE ने जारी किया नोटिस CBSE ने बोर्ड स्‍टूडेंट्स के लिए नोटिस जारी कर बताया है कि फाइनल एग्‍जाम उन्‍हीं सब्‍जेक्‍ट्स में दे सकेंगे जिनकी पढ़ाई 2 साल की हो। पिछले हफ्ते प्राइवेट स्‍टूडेंट्स ने शिकायत की थी कि बिना नोटिस CBSE ने ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट का ऑप्‍शन हटा दिया। बोर्ड ने 7 पॉइंट्स में एग्‍जाम में शामिल होने के नियम बताए हैं। इसी के एक पॉइंट में बताया गया कि 10वीं के स्‍टूडेंट्स 2 जबकि 12वीं के स्‍टूडेंट्स 1 एडिशनल ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट चुन सकते हैं। मगर उस स्‍कूल में ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट के टीचर, लैब और CBSE का अप्रूवल होना जरूरी है। CBSE के फैसले से लगभग 1.5 लाख स्‍टूडेंट्स प्रभावित हुए हैं, जिनके लिए अब मल्‍टी करियर का ऑप्‍शन बंद हो गया है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

Leave a Comment