नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानकारी MP पुलिस विभाग और दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकली सरकारी नौकरियों की। करेंट अफेयर्स में जानकारी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन और मणिपुर हाईकोर्ट के 10वें मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की। टॉप स्टोरी में बात DUSU इलेक्शन में पोस्टर प्रचार बैन होने की। करेंट अफेयर्स 1. SC ने वक्फ संशोधन बिल के 3 प्रावधानों पर रोक लगाई वक्फ संशोधन कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 15 सितंबर को अंतरिम फैसला सुनाया। कोर्ट ने पूरे कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि किसी भी कानून में सिर्फ रेयर ऑफ द रेयर मामलों में ही रोक लगाई जा सकती है। हालांकि 3 बदलाव (संशोधन) पर रोक लगा दी गई है। 2. पीएम मोदी ने 16वीं CCE का उद्घाटन किया 15 सितंबर को पीएम मोदी ने कोलकाता में 16वीं कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस यानी CCC का उद्घाटन किया। ये तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस कोलकाता में सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय, फोर्ट विलियम में हो रही है। 3. जस्टिस एम सुंदर मणिपुर हाईकोर्ट के 10वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस एम.सुंदर ने मणिपुर के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। 4. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने दो गोल्ड जीते भारत की जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में जबकि मीनाक्षी हुड्डा ने 48kg वेट कैटेगरी में गोल्ड जीते। ये चैंपियनशिप इंग्लैंड के लीवरपूल में हुई। टॉप जॉब्स 1. दिल्ली विकास प्राधिकरण में भर्ती दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न ग्रुप A, B और C पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहित 1732 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 5 नवंबर तय की गई है। 2. MPESB में 7500 पदों पर भर्ती मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन में करेक्शन के लिए 4 अक्टूबर तक का मौका दिया जाएगा। लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से आयोजित की जाएगी। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. DUSU में पोस्टर प्रचार बैन, ऑनलाइन कैंपेन तेज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी DUSU चुनाव 18 सितंबर को है। इस साल यूनिवर्सिटी ने पोस्टर बांटने के नियम में बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि प्रचार में केवल हाथ से बने पोस्टर्स ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। प्रिंटेड पोस्टर या होर्डिंग इस्तेमाल नहीं होंगे। इसके अलावा दीवारों, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने या दीवारों पर ग्रैफिटी बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। दरअसल, साल 2024 में चुनाव के दौरान छपे हुए पोस्टर्स से कैंपस गंदा होने के चलते दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव के नतीजों पर रोक लगा दी थी। स्टूडेंट्स के सफाई करने के बाद चुनाव के नतीजे जारी किए गए थे। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..
