जॉब एजुकेशन बुलेटिन:MPPSC में नर्सिंग के पदों पर भर्ती, बिहार STET के आवेदन शुरू; उत्‍तराखंड में हेलिकॉप्टर से परीक्षा देने पहुंचे स्‍टूडेंट्स

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात MPPSC नर्सिंग भर्ती और बिहार STET भर्ती के आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी भारत के हॉकी एशिया कप जीतने की। टॉप स्‍टोरी में बात ट्रैफिक से बचने के लिए हेलिकॉप्‍टर से एग्‍जाम देने आए स्‍टूडेंट्स की। करेंट अफेयर्स 1. भारत ने मेंस हॉकी एशिया कप 2025 जीता 7 सितंबर को भारत ने फाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीम इंडिया ने ये फाइनल मैच जीता। 2. कार्लोस अल्काराज ने छठा ग्रैंड स्लैम जीता स्पेन के टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम US ओपन जीत लिया है। अल्काराज ने US ओपन 2025 फाइनल में छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। टॉप जॉब्स 1. बिहार STET भर्ती के आवेदन शुरू बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस परीक्षा का सर्टिफिकेट आजीवन मान्य रहेगा। विभिन्न केंद्रों पर 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच की जाएगी। 1 नवंबर, 2025 को रिजल्ट जारी होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 2. MPPSC ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. हेलिकॉप्टर से परीक्षा देने पहुंचे 4 स्टूडेंट्स एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 4 स्टूडेंट हेलिकॉप्टर से एग्जाम देने पहुंचे हैं। ये स्टूडेंट्स बालोतरा से उत्तराखंड बीएड 4th सेमेस्टर का एग्जाम देने पहुंचे हैं। 2. SBI क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी SBI ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। प्रीलिम्स की परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर को होगी। इस भर्ती के तहत 6,589 पद भरे जाएंगे। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं।

Leave a Comment