दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब जल्द ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के बारे में भी पढ़ेंगे। जल्द ही कक्षा 1 से 12 तक के सिलेबस में विनायक दामोदर सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार वल्लभभाई पटेल पर आधारित पाठ शामिल होंगे। यह जानकारी मंगलवार को राज्य शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दी। सूद ने कहा, ‘स्कूली बच्चों की किताबों में RSS पर अध्याय जोड़ा जा रहा है ताकि छात्रों में नागरिक और सामाजिक चेतना विकसित हो और मौलिक कर्तव्यों पर फोकस किया जा सके।’ उन्होंने बताया कि ‘राष्ट्रनीति’ नाम के नए शैक्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों में नागरिक जागरूकता, नैतिक शासन और राष्ट्रीय गर्व को बढ़ावा देने के लिए एक चैप्टर्स जोड़े जा रहे हैं। ‘राष्ट्रनीति’ कार्यक्रम दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 18 सितंबर को भारत मंडपम में आयोजित ‘नमो विद्या उत्सव’ के तहत शुरू किया था। इसके तहत बच्चों को RSS की उत्पत्ति और इतिहास, इसकी विचारधारा और प्राकृतिक आपदाओं और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वयंसेवकों की भूमिका के बारे में पढ़ाया जाएगा। साथ ही, संगठन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा। RSS के सामाजिक योगदान पर होंगे चैप्टर्स नए सिलेबस में स्वतंत्रता संग्राम में RSS की भागीदारी के साथ उसके सामाजिक कार्यों के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। इनमें रक्तदान अभियान, भोजन वितरण, केदारनाथ और बिहार की बाढ़ जैसी आपदाओं में राहत व बचाव कार्य, और कोरोना महामारी के दौरान की गई सहायता शामिल होंगी। पीएम मोदी, पूर्व पीएम अटल बिहारी भी जुड़ेंगे नए सिलेबस में RSS के इतिहास का भी जिक्र होगा, जिसकी स्थापना 1925 में नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं पर जानकारी होगी, जो इससे जुड़े रहे हैं। सिलेबस में अनसुने नायकों का भी टॉपिक जुड़ेगा। इसमें सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे व्यक्तित्वों के बारे में पढ़ाया जाएगा। शिक्षकों के लिए हैंडबुक तैयार की जा चुकी है और SCERT में ट्रेनिंग सेशन चल रहे हैं। पाठ्यक्रम को लेकर और भी टॉपिक्स पर चर्चा जारी है। ———————— ये खबरें भी पढ़ें… UPSC स्टूडेंट्स की आंसर शीट क्यों नहीं दिखाता: चेयरमैन ने कहा- सबको पता होता है क्या जवाब दिया था, आंसर की जारी करना काफी UPSC चेयरमैन अजय कुमार वर्चुअल टाउन हॉल के जरिए पहली बार देशभर के सिविल सर्विस एस्पिरेंट्स से सीधा बातचीत कर रहे हैं। टाउनहॉल केवल हिंदी भाषा में किया जा रहा है। इसका प्रसारण DD न्यूज के यूट्यूब चैनल पर आज दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
