7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान ने अपने स्कूल करिकुलम में जोड़ी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर शेयर हो रही नई स्कूल बुक्स में बताई गई जानकारियां सच से काफी अलग हैं। संशोधित सिलेबस में बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारत को 4 दिन में ही हरा दिया। कोर्स में ये भी जोड़ा गया है कि भारत ने पहलगाम में हुए हमले का आरोप जबरन पाकिस्तान पर लगाया जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत को घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान-इंडिया वॉर ऑफ 2025 टॉपिक शामिल सोशल मीडिया पर किताब के उस हिस्से की फोटो वायरल है, जिसमें ये जानकारी लिखी हुई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि ये किताबें किस क्लास की हैं। किताब में लिखा- पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की किताब में आगे दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सेना ने केवल भारतीय सैन्य ठिकानों पर ही जवाबी कार्रवाई की। जबकि रिपोर्ट और ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस के अनुसार, पाकिस्तान ने अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिनमें से कई सिविलियन इलाके थे। इसके जवाब में भारत ने टार्गेटेड ऑपरेशन चलाए, जिसमें लाहौर में पाकिस्तान की HQ-9 एयर डिफेंस प्रणाली को नष्ट किया गया और सियालकोट, इस्लामाबाद में सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए। किताब में लिखा- ट्रंप ने सीजफायर कराया किताब में पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयान-उम-मरसूस की जानकारी भी शामिल की गई है। इसके बारे में लिखा है कि पाक एयरफोर्स ने भारत के 26 एयरबेस नष्ट कर दिए। किताब में ये भी कहा गया है कि भारत ने ‘भारी नुकसान’ झेलने के बाद शांति की अपील की, और पाकिस्तान ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में ही उसे मंजूरी दी। भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तानी झूठ एक्सपोज किया था भारतीय सेना ने 12 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई दुनिया के सामने रखी थी। भारत ने सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो के जरिए साबित किया था कि उसने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, न कि सिविल इलाकों को।
