पीएम मोदी ने महाराष्‍ट्र में लॉन्‍च किया STEP:क्‍या है शॉर्ट टर्म एम्‍प्‍लॉयबिलिटी प्रोग्राम, कैसे करें अप्‍लाई; जानें पूरी डिटेल्‍स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर को शॉर्ट-टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम यानी STEP का वर्चुअली उद्घाटन किया। ये योजना 400 सरकारी ITI और 150 सरकारी टेक्निकल हाई स्कूलों में शुरू की गई है। इसके तहत स्किल डेवलेपमेंट को इंडस्‍ट्री नीड्स से जोड़ा जाएगा जिससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। STEP क्या करेगा? STEP के तहत 2,500 नए ट्रेनिंग बैच शुरू किए जाएंगे। इनमें से 364 बैच विशेष रूप से महिलाओं के लिए होंगे। 408 बैच नई टेक्‍नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), सोलर, और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग आदि पर केंद्रित होंगे। आवेदन प्रक्रिया: कौन कर सकेगा अप्‍लाई : उपलब्ध कोर्स : IANS की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 75,000 कैंडिडेट्स को जॉब रेडी ट्रेनिंग दी जाएगी। अगले साल यह संख्या बढ़कर 1 लाख कैंडिडेट्स तक पहुंच जाएगी। ट्रेनिंग फीस 1,000 से 5,000 रुपए प्रति माह के बीच रहेगी। कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, ‘इस कार्यक्रम के तहत राज्य के 419 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) और 141 सरकारी तकनीकी स्कूलों में कुल 2,506 इकाइयां शुरू की जाएंगी। हर जिले की संस्थान प्रबंधन समितियां इन कोर्सों को स्थानीय स्तर पर संचालित करेंगी, जिससे स्थानीय भागीदारी और जवाबदेही बढ़ेगी।’ रजिस्‍ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें ——————— ये खबरें भी पढ़ें… महाराष्ट्र में 17 साल के स्टूडेंट ने सुसाइड किया: 5वीं मंजिल से छलांग लगाई, इंस्टा पर लिखा- जिंदगी में कोई सपना या लक्ष्य नहीं बचा महाराष्ट्र के नाशिक में एक 17 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने अपने कॉलेज कैंपस में सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो अपनी हताशा जाहिर कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment