सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों को 9वीं कक्षा से पहले से ही सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए। जस्टिस संजय कुमार और आलोक अराधे की बेंच ने कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूलों में सेक्स एजुकेशन करिकुलम का हिस्सा होना चाहिए, ताकि किशोर अपने शरीर में होने वाले हॉर्मोनल बदलावों को जान सकें। शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में जानें बच्चे बेंच ने कहा, ‘सेक्स एजुकेशन 9वीं के बजाय और पहले से बच्चों को दी जानी चाहिए। संबंधित अधिकारी इस मामले पर ध्यान दें और ऐसे कदम उठाएं ताकि बच्चों को प्यूबर्टी से शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में बताया ज सके।’ कोर्ट ने यह बात एक 15 साल के बच्चे को बेल देते हुए कही। दरअसल, बच्चे पर सेक्शन 376 यानी रेप, सेक्शन 506 यानी क्रिमिनल इंटीमिडेशन, सेक्शन 6 और POCSO के चार्जेस लगे थे। टीचर्स एसोसिएशन ने कहा- 6वीं क्लास से हो सेक्स एजुकेशन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के चेयरमैन हंसराज सुमन ने कहा, ‘मुझे लगता है 6वीं क्लास से ही बच्चों को सेक्स एजुकेशन दिया जाना चाहिए। उन्हें उनके शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में पता होना चाहिए।’ हंसराज सुमन आगे कहते हैं, ‘आजकल टेलीविजन और OTT प्लेटफॉर्म्स से बच्चे गलत जानकारी हासिल करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को सही जानकारी मिले जो स्कूल से ही पॉसिबल है।’ इसके अलावा हंसराज टीचर्स की ट्रेनिंग को लेकर भी बात करते हैं। उनका कहना है कि करिकुलम में सेक्स एजुकेशन शामिल करने के लिए टीचर्स को ट्रेन करना होगा। हर स्कूल में कम से कम एक टीचर सेक्स एजुकेशन एक्सपर्ट के तौर पर होना चाहिए। साथ ही ध्यान रखा जाए कि लड़कों को मेल टीचर्स और लड़कियों को फीमेल टीचर्स सेक्स एजुकेशन के बारे में बताएं ताकि बच्चे बेझिझक अपने सवाल पूछ सकें। पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया फैसले का स्वागत दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अपराजिता गौतम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ समय पहले द्वारका के एक स्कूल से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया था। एक साल के बच्चे ने अपने साथ पढ़ने वाली बच्ची के साथ गलत हरकत की थी। उस समय वहां अटेंडेंट नहीं थी। आजकल इंटरनेट पर काफी कुछ अवेलेबल है। ऐसे में बच्चों को प्री-प्राइमरी लेवल पर गुड टच-बैड टच के बारे में पढ़ाया जाए। थोड़ा बड़ा होने पर सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए ताकि बच्चे जरूरी जानकारी के लिए गूगल पर निर्भर न रहें।’ अपराजिता कहती हैं कि इसे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में भी शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही राज्यों में भी यह लागू किया जाए। पेरेंट्स इस फैसले से खुश ही होंगे क्योंकि वो खुद सेक्स एजुकेशन की कमी के वजह से कई तरह की परेशानियों से दो-चार होते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि बच्चों को इसके बारे में कैसे बताया जाए। 2024 में सेक्स एजुकेशन को SC ने जरूरी बताया था सुप्रीम कोर्ट ने 24 सितंबर को चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर फैसला सुनाते हुए सेक्स एजुकेशन के बारे में भी बात की थी। कोर्ट ने कहा था, ‘सेक्स एजुकेशन को वेस्टर्न कॉन्सेप्ट मानना गलत है। इससे युवाओं में अनैतिकता नहीं बढ़ती। इसलिए भारत में इसकी शिक्षा बेहद जरूरी है।’ कोर्ट ने कहा कि लोगों का मानना है कि सेक्स एजुकेशन भारतीय मूल्यों के खिलाफ है। इसी वजह से कई राज्यों में यौन शिक्षा को बैन कर दिया गया है। इसी विरोध की वजह से युवाओं को सटीक जानकारी नहीं मिलती। फिर वे इंटरनेट का सहारा लेते हैं, जहां अक्सर भ्रामक जानकारी मिलती है। कई नेता सेक्स एजुकेशन का विरोध कर चुके हैं सुप्रीम कोर्ट ने ये जरूर कहा है कि भारत में सेक्स एजुकेशन जरूरी है। लेकिन इससे पहले कई नेता इसका विरोध कर चुके हैं। डॉ हर्षवर्धन जो 2014 से 2019 के बीच हेल्थ मिनिस्टर रहे, उन्होंने कहा कि भारत के स्कूलों में सेक्स एजुकेशन की जगह योग कराया जाना चाहिए। उन्होंने सेक्स एजुकेशन को बैन तक करने की मांग की थी। 2007 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये कहते हुए सेक्स एजुकेशन को प्रदेश में बैन कर दिया कि इसका इंस्ट्रक्शन मैन्युअल टीचर्स के लिए अश्लील है। चौहान ने ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट ऑफिसर अर्जुन सिंह को चिट्ठी लिखकर कहा था कि केंद्र सरकार की नेशनल AIDS कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने सेक्स एजुकेशन के लिए जो फ्लिप चार्ट दिए हैं वो बांटे नहीं जाने चाहिए थे। इसके अलावा BJP नेता प्रकाश जावडेकर और मुरली मनोहर जोशी भी सेक्स एजुकेशन का विरोध कर चुके हैं। ——————————- ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 10 साल से लगातार बढ़ रहा स्टूडेंट सुसाइड रेट:किसानों से ज्यादा स्टूडेंट्स कर रहे आत्महत्या, एग्जाम स्ट्रेस समेत ये हैं 10 वजहें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी NCRB की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में 13,892 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। ये आंकड़ा पिछले दस सालों में सबसे ज्यादा है। 2023 में हुई आत्महत्याओं में 8.1% स्टूडेंट्स ने की थी। पूरी खबर पढ़ें…
