मेडिकल पढ़ सकेगा प्रसंता:कोर्ट ने डिसएबल्ड कैंडिडेटस को MBBS पढ़ने की अनुमति दी, रिजेक्ट करने वाले अस्पताल को लगाई फटकार

पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले 22 साल के प्रसंता मंडल को दोनों हाथों में केवल 3.5 काम की उंगलियां होने के बावजूद कलकत्ता हाईकोर्ट ने MBBS की पढ़ाई करने की अनुमति दे दी है। यह एक लैंडमार्क रूलिंग है। कोर्ट के इस फैसले के बाद प्रसंता का डॉक्टर बनने का सपना एक बार फिर जिंदा हो गया। कुछ समय पहले कोलकाता के एक अस्पताल ने उसे मेडिकल की पढ़ाई के लिए अनफिट करार दिया था। पोलियो के बाद हाथों का डेवलपमेंट रुका छोटी उम्र में प्रसंता को पोलियो हो गया था। इसके बाद उसके हाथों का डेवलपमेंट रुक गया। इसके बावजूद उसका मनोबल नहीं टूटा। प्रसंता ने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद NEET UG का एग्जाम भी क्लियर किया। उसकी ऑल इंडिया रैंक 1,61,404 रही और PwBD कैटेगरी में प्रसंता ने 3,627 रैंक हासिल की। हॉस्पिटल ने अनफिट करार दिया प्रसंता ने NEET तो क्लियर कर लिया था लेकिन मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुईं थी। कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल ने उसे मेडिकल की पढ़ाई के लिए अनफिट करार दिया। हॉस्पिटल ने कहा कि बिना उंगलियों के वो कैंची और स्केलपेल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इसके बाद प्रसंता का मनोबल कुछ कम जरूर हुआ लेकिन उसने हार नहीं मानी। वो अपनी अर्जी लेकर कोलकाता हाईकोर्ट पहुंच गया। हाई कोर्ट के जस्टिस बिस्वजीत बासु ने AIIMS मुंबई से इस मामले का दोबारा मूल्यांकन करने को कहा। AIIMS मुंबई ने पाया कि प्रसंता की कंडीशन उनकी मेडिकल की पढ़ाई में अड़चन नहीं है। कोर्ट ने अस्पताल के फैसले पर उठाए सवाल कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रसंता का वेरिफिकेशन किया जाए और PwBD कोटा के तहत उसे एडमिशन दिया जाए। इसी के साथ कोर्ट ने SSKM हॉस्पिटल की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया। कोर्ट ने कहा कि जब मेडिकल के प्रीमियर इंस्टीट्यूट्स डिसएबल्ड कैंडिडेट्स को मेडिकल की पढ़ाई के लिए योग्य मानते हैं तो SSKM बार-बार उन्हें रिजेक्ट क्यों करता है। जज ने इस तरह के एक मामले का उल्लेख भी किया। उन्होंने बताया कि पुरुलिया का एक कैंडिडेट व्हीलचेयर पर था जिसे डिसएबिलिटी के आधार पर SSKM ने रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन दिल्ली हॉस्पिटल ने उसे योग्य माना और कोर्ट के आदेश पर उसे एडमिशन दिया गया। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… CA जनवरी 2026 एग्‍जाम कैलेंडर जारी:सिंगल शिफ्ट में होंगे पेपर; ICAI ने जारी की डेटशीट और एग्‍जाम पैटर्न इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन यानी ICAI ने जनवरी 2026 में होने वाले CA एग्‍जाम्स की डेटशीट जारी कर दी है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment