स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने अपने एग्जाम पेपर्स का सोशल मीडिया पर एनालिसिस, डिस्कशन या शेयरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा है कि ऐसा करने वालों पर 1 करोड़ तक का जुर्माना या 10 साल तक की कैद की सजा हो सकती है। SSC के नोटिस में लिखा, ‘सभी कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टीचर्स को सचेत किया जाता है कि वे किसी भी SSC एग्जाम के क्वेश्चन पेपर का डिस्कशन, एनालिसिस या डिसेमिनेशन शेयर न करें। इसका उल्लंघन करने पर PEA एक्ट, 2024 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ आयोग ने कहा कि कई सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म्स पर जारी या खत्म हो चुके SSC एग्जाम के क्वेश्चन पेपर्स का डिस्कशन और एनालिसिस देखा गया है। इससे परीक्षा की शुचिता भंग होती है। ‘सेल्फ स्टडी करने वाले बच्चे होंगे प्रभावित’ दिल्ली में SSC एग्जाम्स की तैयारी कराने वाले टीचर्स प्रभंजन भदौरिया ने कहा कि आयोग का ये फैसला पूरी तरह गलत है। एग्जाम की तैयारी में सबसे पहले बच्चों को पुराने पेपर्स की तैयारी कराई जाती है। ऐसे में सेल्फ स्टडी करने वाले बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा असर होगा। उन्होंने कहा, ‘एग्जाम में 90% पैटर्न पिछले एग्जाम पेपर्स जैसा होता है, 10% पेपर नया होता है। ऐसे में पिछले पेपर्स को पढ़ना बेहद जरूरी होता है। आयोग को पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए कोई और तरीके अपनाने चाहिए। इस फैसले से सीधे बच्चों की तैयारी पर असर होगा।’ 10 साल तक की जेल का है प्रावधान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के प्रावधानों के अंतर्गत सभी अपराध संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर-शमनीय होंगे। दोषी पाए जाने पर व्यक्तियों को 3 से 5 वर्ष की कैद और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। संस्थानों पर 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा, भविष्य की परीक्षाओं से अयोग्य घोषित किया जाएगा और लागत वसूली जाएगी। संगठित अपराध के मामले में 5 से 10 साल की जेल और 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा। —————— ये खबरें भी पढ़ें… अनुपर्णा रॉय को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड: इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट, कॉल सेंटर में जॉब की, ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ फिल्म बनाई इंडियन फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय को 82वें वेनिस फेस्टिवल के ओरीजोंटी (Orizzonti) सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ये पुरस्कार उन्हें शनिवार, 6 सितंबर को फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए मिला। ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली इंडियन फीमेल डायरेक्टर बनीं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया। पूरी खबर पढ़ें…
