नमस्कार टॉप जॉब्स में आज बात MPESB में 12वीं पास के लिए 500 भर्ती और RPSC टीचिंग भर्ती के आवेदन दोबारा शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी पीएम मोदी के मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल उद्घाटन समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात DUSU इलेक्शन में लग्जरी प्रचार पर दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किया पीएम मोदी ने आज 20 सितंबर को देश के सबसे अत्याधुनिक मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन किया। इसे इंदिरा डॉक, बैलार्ड पियर, मुंबई पोर्ट पर बनाया गया है। 2. राजनाथ सिंह मोरक्को की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 21 से 23 सितंबर तक मोरक्को की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। यहां वे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और कैसाब्लांका में भारत की पहली डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे। 3. आर्चबिशप एमेरिटस मार जैकब थूमकुझी का निधन त्रिशूर महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस मार जैकब थूमकुझी का निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। टॉप जॉब्स 1. MPESB भर्ती का नोटिफिकेशन जारी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के अंतर्गत सूबेदार, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन में करेक्शन के लिए 22 अक्टूबर तक मौका दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से किया जाएगा। 2. RPSC में दोबारा आवेदन शुरू आरपीएससी ने 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दोबारा शुरू किए हैं। इस भर्ती के लिए 13 दिसंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे 18 सितंबर 2025 को वापस ले लिया गया। अब नया विज्ञापन जारी किया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस भर्ती के लिए इससे पहले किए गए सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को दोबारा नया आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 1 से 24 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. DU स्टूडेंट इलेक्शन में लग्जरी कारों से प्रचार पर दिल्ली HC की फटकार दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी DUSU इलेक्शन 2025 के रिजल्ट 19 सितंबर को घोषित किए गए। रिजल्ट के अगले दिन ही दिल्ली हाईकोर्ट ने DUSU चुनावों में प्रचार के लिए बेंटले, रोल्स रॉयस, फरारी जैसी लग्जरी गाड़ियों और JCB तक के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने कहा कि उम्मीदवारों ने पिछले साल के आदेश से कोई सबक नहीं सीखा। पिछले साल भी चुनाव में उत्पात और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण चुनाव परिणाम रोके गए थे। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने टिप्पणी की- ‘यह बहुत ही दुखद है और हमारे समाज की लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। छात्रसंघ चुनावों में इस तरह का प्रचार क्या हो सकता है? जेसीबी, लग्जरी कारें, बड़ी-बड़ी गाड़ियां… यह अभूतपूर्व है। ये गाड़ियां कहां से आती हैं – बेंटले, रोल्स रॉयस, फरारी? छात्र इन्हें कैसे ला रहे हैं? हमने तो कभी सुना भी नहीं।’ ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
