रैगिंग से परेशान इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट की लाश हॉस्‍टल में मिली:वीडियो रिकॉर्ड कर कहा था- सीनियर पैसे वसूलते हैं, जबरन शराब पिलाते हैं

हैदराबाद के सिद्धार्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्‍टल रूम में 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र जाधव साई तेजा का शव मिला। आरोप है कि स्‍टूडेंट ने सीनियर्स की रैगिंग, मारपीट और जबरन पैसे वसूलने से परेशान होकर जान दे दी है। दर्दनाक लास्‍ट वीडियो सामने आया एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौत से पहले साई तेजा ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें वो बेहद डरा और परेशान नजर आ रहा था। वीडियो में उसने कहा, ‘मैं कॉलेज जा रहा था। चार-पांच लोग आए और मुझे धमकाने लगे। वे मुझसे पैसे मांगने लगे और मुझे मारने लगे। मैं बहुत डर गया हूं। बार-बार पैसे मांग रहे हैं और मार रहे हैं। मैं क्या करूं? मैं मरने वाला हूं। मुझे बचा लो।’ पेरेंट्स ने कहा- सीन‍ियर्स ने जबरन शराब पिलाई परिवार के वकील ने आरोप लगाया कि सीनियर्स छात्र को एक बार में ले गए, जबरन शराब पिलाई और करीब 10,000 का बिल उससे भरवाया। लगातार हो रही रैगिंग और पैसों की मांग ने छात्र को आत्महत्या जैसे कदम के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और रैगिंग के आरोपों और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मार्च में कोर्ट ने टास्क फोर्स बनाने का आदेश दिया था सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मार्च में छात्रों की मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं और आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए ‘नेशनल टास्क फोर्स’ (NTF) बनाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि यूनिवर्सिटीज न केवल लर्निंग सेंटर बनें, बल्कि छात्रों के कल्याण और विकास के लिए जिम्मेदार संस्थान की भूमिका भी निभाएं। 13,000 से ज्यादा छात्रों ने आत्महत्या की – NCRB रिपोर्ट राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, 13,000 से अधिक छात्रों ने आत्महत्या की, जो पिछले दशक की तुलना में लगभग दोगुना है। 2022 के आंकड़ों में आत्महत्याओं में 7.6% हिस्सेदारी छात्रों की थी, जिनमें से 1.2% मामलों की वजह करियर या प्रोफेशनल समस्याएं और 1.2% परीक्षा में असफलता रही। ——————————- ये खबरें भी पढ़ें… जॉली LLB 3 की शुरुआत कवि ‘मुक्तिबोध’ की तस्वीर से: मृत्‍यु के बाद छपी पहली कविता, एम.एफ. हुसैन ने फिर कभी जूते नहीं पहने एक कविता जॉली LLB 3 के शुरुआत में इस्तेमाल की गई जिसकी फिल्म के रिलीज होने के बाद काफी चर्चा हो रही है। इस सीन में किसान जब अपनी किताब के पन्ने पलटता है तो पन्नों के बीच रखी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो नजर आती है। फोटो किसी आदमी की है जो सिगरेट सुलगा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में भी यह तस्वीर देखने को मिलती है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment