जॉब एजुकेशन बुलेटिन:बिहार में सिपाही की 4128 वैकेंसी, DRDO में 190 भर्तियां; राजस्‍थान में श्मशान में लग रही स्‍कूल की क्‍लास

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात DRDO में आज से भर्ती शुरू होने और बिहार केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी पीएम मोदी के ओडिशा दौरे और BSNL 4G नेटवर्क लॉन्च होने की। टॉप स्टोरी में बात UPSC के लाइव सेशन की और श्मशान घाट में स्कूल लगने की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने ओडिशा में 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंचे। उन्होंने झारसुगुड़ा से 60 हजार करोड़ रुपए के कई बड़े रेल, एजुकेशन और हेल्थ प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। 2. BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च हुआ 27 सितंबर को BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च हुआ। ये नेटवर्क देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट हो गया है। 3. आर. वेंकटरमणी अटॉर्नी जनरल के तौर पर री- अपॉइंट हुए सीनियर एडवोकेट आर. वेंकटरमणी को शुक्रवार 26 सितंबर को दो साल के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल के तौर पर अपॉइंट किया गया है। 4. शैलेश चंद्रा टाटा मोटर्स के नए CEO बने टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी टॉप लेवल की लीडरशिप में कई बड़े बदलावों की घोषणा की। कंपनी ने शैलेश चंद्रा को नया MD और CEO बनाया है। टॉप जॉब्स 1. बिहार में सिपाही के पदों पर भर्ती केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की ओर से भर्ती का नोटिस जारी किया गया है। यह भर्ती मद्य निषेध सिपाही, चलंत सिपाही और कक्षपाल के पदों पर होंगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 2. DRDO में भर्ती शुरू रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (DRDO) ने 195 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती ट्रेनिंग अनुसंधान केंद्र के लिए की जाएंगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UPSC पहली बार एस्पिरेंट्स के सीधे सवालों का जवाब देगा UPSC 28 से 30 सितंबर तक कमीशन सेंचुरी सेलिब्रेशन 2025-26 मना रहा है। इस सेलिब्रेशन के मौके पर देश भर के एस्पिरेंट्स और आम लोगों को सीधे सवाल पूछने का मौका दे रहा है। एस्पिरेंट्स interactwithupsc@gmail.com पर 28 से 30 सितंबर तक सुबह 10 बजे टेक्स्ट या वीडियो फॉर्मेट में सवाल भेजे जा सकते हैं। लाइव सेशन में #AskChairmanUPSC के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर), फेसबुक पर से भी सीधे सवाल पूछ सकते हैं। 2. राजस्थान के कुंभलगढ़ में बच्चे श्मशान घाट में बैठकर पढ़ने को मजबूर भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में पहली से पांचवीं तक के 38 बच्चे पढ़ते हैं। बारिश मे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए स्कूल टीचर्स ने पढ़ाने के लिए श्मशान घाट का बरामदा चुना है। क्योंकि पूरे गांव में एक ही पक्की जगह है, बाकी सभी घर कच्चे हैं। पूरे कुंभलगढ़ का बारिश का पानी इसी नाले में आता है। पुलिया नहीं होने के कारण बच्चे ही नहीं बड़े भी नाला पार करने से डरते हैं। बारिश के तीन महीनों में हर साल बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Comment