नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BSSC भर्ती में 10,976 पद बढ़ने और RRB में आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी बिहार में 7 ट्रेनों को हरी झंडी और सोनू निगम को लता मंगेशकर सम्मान मिलने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात बिहार के स्कूल में मैथ्स टीचर के वायरल वीडियो की। करेंट अफेयर्स 1. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 7 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई 29 सितंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार से 7 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें तीन अमृत भारत ट्रेन और चार यात्री सेवा ट्रेन शामिल हैं। 2. भारत ने 9वीं बार एशिया कप क्रिकेट जीता 28 सितंबर को भारत ने एशिया कप क्रिकेट का खिताब 9वीं बार अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। 3. चीन के पूर्व कृषि मंत्री को भ्रष्टाचार मामले में मौत की सजा 28 सितंबर को चीन के पूर्व कृषि मंत्री तांग रेजजियान को भ्रष्टाचार मामले में मौत की सजा सुनाई गई। तांग ने 2007 से 2024 तक अलग-अलग पदों पर रहते हुए 317.3 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और संपत्ति रिश्वत के रूप में ली। 4. सोनू निगम को लता मंगेशकर सम्मान 28 सितंबर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा गया। टॉप जॉब्स 1. RRB में अप्रेंटिस की भर्ती शुरू रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने पूर्व मध्य रेलवे में अप्रेंटिस की 1100 से अधिक वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 2. BSSC में भर्ती में पद बढ़े बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सेकेंड इंटर लेवल भर्ती 2025 में 10,976 नए पदों को शामिल कर लिया है। अब इस भर्ती के तहत कुल 23,175 पदों पर नियुक्ति होगी। पहले इस भर्ती के तहत 12,199 पद निकाले गए थे जिसे अब बढ़ाकर 23,175 कर दिया गया है। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल onlinebssc.com पर किया जा सकेगा। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2025 तय की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पहले आवेदन कर दिए थे, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2023 में हुई थी। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. स्कूल मैथ्स टीचर का वीडियो वायरल बिहार के एक सरकारी स्कूल के मैथ्स टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर को 7,845 को 3 से डिवाइड करने को कहा गया, जिसे वो कई बार कोशिश के बाद भी डिवाइड नहीं कर पाई। अभी तक ये सामने नहीं आ पाया है कि ये बिहार के किस जिले के स्कूल का वीडियो है। इस वीडियो के बाद राज्य में शिक्षा के स्टैंडर्ड को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर लिख रहे हैं, ’70-80 हजार कमाने वाले ये लोग कैसे बच्चों का भविष्य संवारेंगे।’ 2. उत्तराखंड स्टूडेंट इलेक्शन में ABVP की बड़ी जीत उत्तराखंड स्टूडेंट इलेक्शन में सबसे ज्यादा सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP ने जीत हासिल की। उत्तराखंड डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून समेत सभी 332 सीटों पर जीत हासिल की। हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए इलेक्शन में ABVP ने 4 में से 3 सीटें और हैदराबाद में सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
