फिजिक्स-केमिस्ट्री और मेडिसिन में नोबेल:3-3 साइंटिस्ट्स को मिला सम्मान, जानें केमिस्ट्री की खोज का हैरी पॉटर की हरमाइनी से कनेक्शन

2025 के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। फिजियोलॉजी या मेडिसिन (चिकित्सा), फिजिक्स (भौतिकी), केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) और शांति के विजेताओं के नाम घोषित हो चुके हैं। हर विजेता को 1.1 करोड़ स्वीडिश क्रोनर (यानी लगभग 10.3 करोड़ रुपए), सोने का मेडल और सर्टिफिकेट मिलते हैं। आइए समझते हैं कि इम्यून सिस्टम पर रिसर्च को मेडिसन, फिजिक्स ओर केमिस्ट्री में आखिर क्यों मिला है इस साल का नोबेल पुरस्कार। मेडिसन में इस साल 3 वैज्ञानिकों को नोबेल साल 2025 का मेडिसिन का नोबेल प्राइज 3 वैज्ञानिकों को मिला है। इन्हें यह पुरस्कार शरीर की रक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम को बेहतर समझने की खोज और पेरीफेरल इम्यून टॉलरेंस पर रिसर्च के लिए मिला है। पेरिफेरल इम्यून सिस्टम का मतलब है इम्यून सिस्टम का ऐसा व्यवहार जहां वो शरीर के खुद के टिशू या सेल्स पर हमला नहीं करता हैं। यह सिस्टम जानता है कि कौन से सेल या प्रोटीन हमारे शरीर के हैं। हमारे इम्यून सिस्टम का काम, बाहरी वायरस, बैक्टीरिया या बाकी हानिकारक फॉरन पार्टिकल्स को पहचान कर उनसे लड़ना हैं। लेकिन कभी-कभी यह सिस्टम गलत तरीके से शरीर के अपने हिस्सों को भी खतरा समझने लगता है, जिससे ऑटोइम्यून रोग (जैसे टाइप 1 डायबिटीज, रूमेटॉयड अर्थराइटिस आदि) हो सकते हैं। ऐसा न हो इसके लिए ब्रंकॉ, राम्सडेल और साकागुची ने इम्यून सिस्टम के ‘सुरक्षा गार्ड’ यानी रेगुलेटरी टी-सेल्स की पहचान की, जो यह सुनिश्चित करती हैं कि इम्यून सेल हमारे अपने शरीर पर हमला न करें। इम्‍यून सिस्‍टम को 2 स्‍तरों पर सेल्‍फ और नॉन-सेल्‍फ की पहचान करना सिखाया जाता है। पेरीफेरल इम्यून टॉलरेंस सेल्फ एंटिजन की पहचान कर हानिकारक प्रतिक्रिया को रोकता है। यानी ये शरीर के इम्‍यून सिस्‍टम को कंट्रोल में रखता है। इस रिसर्च और इसके रिजल्ट की वजह से फ्यूचर में कैंसर और ऑटोइम्यून रोगों के इलाज और अंग ट्रांसप्लांट को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी। नोबेल कमेटी ने कहा इनकी खोज ने चिकित्सा विज्ञान को नई दिशा दी है। क्वांटम टनलिंग की खोज के लिए मिला फिजिक्स का नोबेल इस साल फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार 3 अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट, जॉन मार्टिनिस को मिला है। इन्होंने सुपरकंडक्टिंग सर्किट्स में बड़े पैमाने पर क्वांटम फिजिक्स (क्वांटम टनलिंग) के नियमों को दिखाया। यानी बहुत छोटे स्तर पर होने वाली क्वांटम घटनाएं बड़ी मशीनों में भी लागू हो सकती हैं। क्वांटम टनलिंग वह प्रक्रिया है जिसमें कोई कण किसी बैरियर को कूदकर नहीं बल्कि उसके ‘आर-पार’ होकर निकल जाता है, जबकि सामान्य फिजिक्स के हिसाब से यह असंभव होना चाहिए। आम जिंदगी में हम देखते हैं कि कोई गेंद दीवार से टकराकर वापस आ जाती है, लेकिन क्वांटम की दुनिया में छोटे कण कभी-कभी दीवार को पार कर दूसरी तरफ चले जाते हैं। इसे क्वांटम टनलिंग कहते हैं। वैज्ञानिकों ने क्वांटम इफेक्ट को मानव स्तर पर भी साबित किया रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने कहा कि इन वैज्ञानिकों ने यह साबित किया कि क्वांटम इफेक्ट मानव स्तर पर भी दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, फिजिक्स में एक बड़ा सवाल यह रहा है कि क्या क्वांटम इफेक्ट, जो आम तौर पर बहुत छोटे स्तर पर ही दिखते है, बड़े पैमाने पर भी दिखाई दे सकते हैं? इसके लिए जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने साल 1984 और 1985 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एक खास प्रयोग किया— यह खोज क्वांटम कंप्यूटिंग और नई तकनीकों के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि ये खोज बताती है कि क्वांटम असर सिर्फ छोटे-छोटे परमाणुओं तक ही सीमित नहीं है। बड़े और आम तरह के सिस्टम में भी क्वांटम नियम काम कर सकते हैं। इससे हमें समझने में मदद मिलेगी कि छोटी (क्वांटम) और बड़ी (क्लासिकल) दुनिया आपस में कैसे जुड़ी हुई है। सुपरकंडक्टिंग सर्किट्स वो टेक्नोलॉजी है जिस पर क्वांटम कंप्यूटर बनते हैं। इस रिसर्च से ऐसे डिवाइस बनाना आसान होगा जो क्वांटम बिट्स को संभाल सकें। यही क्वांटम कंप्यूटर की नींव है। इस खोज से सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन में भी बड़ा बदलाव आ सकता है। बहुत ही छोटे मैग्नेटिक सिग्नल पकड़ने वाले सेंसर्स और बेहद सटीक मेजर करने वाली मशीनें बन सकेंगी। कुल मिलाकर, इस रिसर्च से क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे क्वांटम कंप्यूटर, क्वांटम कोडिंग और क्वांटम सेंसर्स, को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। साथ ही ये मेडिकल फील्ड में भी काम आ सकता हैं। क्वांटम सेंसर्स से शरीर के बहुत छोटे बदलाव भी पकड़े जा सकेंगे, जिससे बीमारियों का जल्दी पता चल सकेगा। मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क्स की खोज के लिए केमिस्ट्री का नोबेल यह नोबेल पाने वाले वैज्ञानिकों ने ऐसे एटम बनाए हैं जिनमें बड़े-बड़े खाली हिस्से होते हैं, जिनसे गैस और अन्य रासायनिक पदार्थ आसानी से गुजर सकते हैं। इसे ऐसे समझिए की इन वैज्ञानिको ने ऐसे एटम की खोज की हैं जो एक स्पॉन्ज की तरह हैं मगर मैक्रोस्कोपिक स्पॉन्ज। जैसे स्पॉन्ज में खाली जगह होती हैं हवा या पानी के लिए, ऐसे ही इस एटम में, एक नेटवर्क की तरह, छोटे होल्स या पोर्स यानी खाली जगह हैं, जहां गैस या अन्य पदार्थ स्टोर किए जा सकते हैं। ये एटम मेटल या ऑर्गेनिक (कार्बन-बेस्ड) मॉलिक्यूल से बना है। इन संरचनाओं को मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क्स (MOF) कहते हैं। इसमें ऐसे क्रिस्टल बनते हैं, जिनमें बड़े खाली हिस्से होते हैं। ये खास तरह से डिजाइन किए जा सकते हैं ताकि वे किसी खास चीज को कैप्चर या स्टोर कर सकें। केमेस्ट्री का नोबेल प्राइज देने वाली कमेटी ने MOF को हैरी पॉटर सीरीज में हरमाइनी के बैग से कंपेयर किया है। कमेटी मेंबर्स ने कहा जैसे हरमाइनी का मोतियों से बना बैग बाहर से दिखने में छोटा लगता है लेकिन अंदर से काफी बड़ा है और काफी चीजें उसमें समा सकती हैं। इसी तरह MOF भी दिखने में छोटे लेकिन अंगर से काफी बड़े हैं। ये रिसर्च इतनी बड़ा और जरूरी इसलिए है क्योंकि इनका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता हैं। जैसे— ऐसी ही और भी खबरें पढ़ें… THE की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी:रैंकिंग में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज भारत की, IISc बेंगलुरु देश में बेस्ट टाइम्स हायर एजुकेशन यानी THE ने 2026 की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की हैं। इस रैंकिंग में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज भारत की रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment