राजस्‍थान में 12, यूपी में 4 दिन बंद रहेंगे स्‍कूल:बिहार, कर्नाटक में भी दिवाली, छठ पूजा की छुटि्टयों का ऐलान; जानें कहां-कितने दिन का वेकेशन

त्योहारों का मौसम आते ही देश के कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और बिहार में स्‍टूडेंट्स और टीचर्स के लिए लंबी छुट्टियों की घोषणा हुई है। ये ब्रेक दीवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के अलावा सर्वे के काम के लिए भी दिया गया है। जानते हैं किन राज्‍यों में कितने समय के लिए स्‍कूल बंद किए गए हैं। राजस्थान में दिवाली की छुट्टियां 12 दिन राजस्थान में 13 अक्टूबर से दीवाली की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और 24 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेंगी। क्‍लासेज 24 अक्‍टूबर से दोबारा शुरू होंगी। राज्य शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर 12 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया है। ये नियम सरकारी और प्राइवेट सभी स्‍कूलों पर लागू होगा। उत्तर प्रदेश में 4 दिन का दिवाली ब्रेक उत्तर प्रदेश में दीवाली की छुट्टियां 20 से 23 अक्टूबर 2025 तक के लिए घोषित की गई हैं। 19 अक्टूबर को रविवार का दिन भी जोड़ा जाए, तो स्‍टूडेंट्स-टीचर्स को कुल 4 दिन की छुट्टी मिलेगी। छुट्टी का शासनादेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों पर लागू होगा। बिहार में दिवाली और छठ पूजा की 10 दिन की छुट्टी बिहार के ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, स्कूल की छुट्टियां 20 अक्टूबर से शुरू होंगी और 29 अक्‍टूबर तक जारी रहेंगी। ये छुट्टियां दिवाली और छठ पूजा दोनों को कवर करेंगी। स्‍कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार, स्‍कूल सुनिश्चित करेंगे कि क्‍लासेज तय डेट से दोबारा शुरू हो जाएं। कर्नाटक में सर्वे के काम के लिए स्कूल बंद कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने घोषणा की है कि सभी स्कूल 8 से 18 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेंगे। इस दौरान सभी टीचर्स जारी सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण यानि जातिगत सर्वे में भाग लेंगे। सर्वे का काम 7 अक्टूबर तक पूरा होना था, जिसमें कुछ देरी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोप्पल में लगभग 97% काम पूरा हो चुका है, जबकि उड्डुपी और दक्षिण कन्नड़ में 63% और 60% काम पूरा हुआ है। अब 18 अक्‍टूबर पर स्‍कूल बंद रहेंगे।
—————- ये खबरें भी पढ़ें… भीम आर्मी चीफ पर यौन उत्पीड़न का आरोप: लॉ करके राजनीति में आए, रासुका लगा, पार्टी बनाई; नगीना सीट से सांसद हैं चंद्रशेखर रावण चंद्रशेखर आजाद के पिता गोवर्धनदास शिक्षक थे इसलिए शिक्षा का माहौल घर से ही मिला। आजाद के दो भाई हैं- बड़े भाई का नाम भरत सिंह और छोटे भाई का नाम कमल किशोर है। स्कूलिंग और कॉलेज के दौरान ही वे दलित अधिकारों और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सक्रिय रहे। कॉलेज समय में ही उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के विचारों को अपनाना शुरू किया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment