नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार पुलिस CID विभाग और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में भर्ती के आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात चीन के ब्रिटानिका इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑफिशियली हिंदी लैंग्वेज पढ़ाने और केरल के स्कूल में हिजाब विवाद की। करेंट अफेयर्स 1. मंगोलिया के राष्ट्रपति 4 दिवसीय दौरे पर भारत आए मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। उन्होंने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 2. भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास AUSTRAHIND शुरू हुआ। AUSTRAHIND 2025 का चौथा संस्करण 13 अक्टूबर को इरविन बैरक, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ। 3. रॉकेट स्टारशिप का 11वां टेस्ट कामयाब दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 11वां टेस्ट कामयाब रहा। ये मंगलवार सुबह 5:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। 4. मेडागास्कर में GenZ ने सरकार गिराई अफ्रीकी देश मेडागास्कर में 12 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों ने सरकार का तख्तापलट कर दिया। टॉप जॉब्स 1. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में भर्ती के आवेदन शुरू बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इनमें पुरुषों के लिए 197 और महिलाओं के लिए 194 पद खाली हैं। 2. बिहार पुलिस CID विभाग में भर्ती बिहार पुलिस ने क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) में असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.bihar.gov.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. चीन के स्कूल में हिंदी लैंग्वेज शुरू चीन के ब्रिटानिका इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ऑफिशियली हिंदी लैंग्वेज शुरू की है। ये शुरुआत स्कूल मालिक भव्या मेहता ने की है। चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने शंघाई में स्कूल की भव्या मेहता को सम्मानित किया है। पहली बार चीन में स्कूल लेवल पर हिंदी पढ़ाई जाएगी। 2. हिजाब पहनने के विवाद को लेकर स्कूल बंद केरल के कोच्चि स्थित एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में 8वीं क्लास की स्टूडेंट के हिजाब पहनने को लेकर विवाद बढ़ गया। हालात बिगड़ने के बाद सेंट रीटा पब्लिक स्कूल पल्लुरुथी ने दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर हेलेना आरसी ने लेटर जारी कर बताया कि एक स्टूडेंट ने यूनिफॉर्म के बजाय हिजाब (सिर पर कपड़ा) पहनकर स्कूल आना शुरू कर दिया था। जब स्कूल मैनेजमेंट ने इसका विरोध कर गेट पर रोका तो स्टूडेंट के माता-पिता ने इसका विरोध किया। प्रिंसिपल के मुताबिक भीड़ ने स्कूल को घेर लिया, जिसके बाद केरल हाईकोर्ट ने स्कूल और उसके स्टाफ की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन का निर्देश दिया है। प्रशासन ने फिलहाल स्कूल बंद कर दिया है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
