CBSE ने एडिशनल सब्जेक्ट का ऑप्शन हटाया:बिना किसी नोटिस के प्राइवेट स्टूडेंट्स को बोर्ड ने दिया झटका, पूरा साल बर्बाद- स्टूडेंट्स

CBSE बोर्ड से 2026 में बोर्ड एग्जाम्स देने वाले प्राइवेट कैंडिडेट्स के पास अब एडिशनल सब्जेक्ट का ऑप्शन नहीं रहेगा। CBSE का ये फैसला बिना किसी पूर्व नोटिस के आया है। इस कदम से हजारों प्राइवेट कैंडिडेट्स प्रभावित होंगे। इससे स्टूडेंट्स नाराज भी हैं क्योंकि कई स्टूडेंट्स ने अपना आगे का करियर इसी ऑप्शन के आधार पर तय किया था। इसी के साथ कई ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जिन्होंने बेहतर नंबर पाने के लिए ड्रॉप लिया था। कई स्टूडेंट्स के लिए ‘एडिशनल सब्जेक्ट’ सिर्फ ऑप्शन नहीं था बल्कि JEE, NEET और दूसरे हायर एजुकेशनल कोर्सेज में एंट्री पाने की एक जरूरी एलिजिबिलिटी भी था। बोर्ड के कदम से स्टूडेंट्स नाराज CBSE बोर्ड के इस कदम को लेकर स्टूडेंट्स नाराज हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, ‘बोर्ड ने इस कदम को लेकर पहले कोई जानकारी नहीं दी। मैं PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी बैकग्राउंड से हूं। मैंने सोचा था कि एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर मैथ्स ले लूंगी, ताकि NEET न निकलने पर इंजीनियरिंग का बैकअप ऑप्शन रहे मेरे पास।’ इसी स्टूडेंट ने आगे लिखा, ‘प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए फॉर्म आज (13 सितंबर) जारी किया गया और इसमें एडिशनल सब्जेक्ट का ऑप्शन गायब है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भी एडिशनल सब्जेक्ट की कैटेगरी नहीं है। उसकी जगह इम्प्रूवमेंट और फेलियर्स आदि की कैटेगरीज दी गई हैं।’ कई स्टूडेंट्स का पूरा साल बर्बाद कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने एडिशनल सब्जेक्ट के ऑप्शन के भरोसे साल ड्रॉप किया था लेकिन बोर्ड के इस ऑप्शन को हटाने के फैसले के बाद सभी परेशान हैं। रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने NEET के एग्जाम के लिए ड्रॉप लिया था। यह मेरा NEET का दूसरा अटेंप्ट होगा। मैं अब इसके आगे ड्रॉप नहीं ले सकता इसलिए इस बार मैंने फैसला किया था कि एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर मैथ्स ले लूंगा, ताकि JEE का एग्जाम भी दे सकूं। लेकिन अब वो ऑप्शन ही नहीं है। JEE के लिए मैंने NEET की तैयारी भी छोड़ दी थी। अब क्या करूं समझ नहीं आ रहा।’ किसी काम की नहीं CBSE की हेल्पलाइन स्टूडेंट्स लगातार CBSE बोर्ड के हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। कुछ स्टूडेंट्स ने कहा कि हेल्पलाइन से उन्हें इंतजार करने को कहा गया है। वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने बताया कि हेल्पलाइन पर लगातार फोन करने के बावजूद उनका फोन नहीं उठाया गया। एक स्टूडेंट्स ने रेडिट पर लिखा कि उसने फोन किया और सामने से जवाब मिला कि इस साल एडिशनल सब्जेक्ट का ऑप्शन वापस नहीं आएगा। कई स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहते हैं लेकिन उनके पास ज्यादा समय नहीं है। 30 सितंबर, 2025 फॉर्म भरने की लास्ट डेट है। हालांकि 11 अक्टूबर तक लेट सबमिशन किए जा सकते हैं। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… MPPSC 2024 फाइनल रिजल्‍ट जारी:देवांशु शिवहरे बने टॉपर, लड़कियों में इंदौर की हर्षिता अव्‍वल; ड‍िप्‍टी कलेक्‍टर के 13 पदों में 5 लड़कियां मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 110 कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment