DU स्‍टूडेंट इलेक्‍शन में बेंटले, रोल्‍स रॉयस, फरारी…:दिल्‍ली हाईकोर्ट ने कहा- कहां से आ रहीं इतनी बड़ी गाड़‍ियां; हमने तो कभी सुना भी नहीं

दिल्ली हाईकोर्ट ने DUSU चुनावों में प्रचार के लिए बेंटले, रोल्स रॉयस, फरारी जैसी लग्जरी गाड़ियों और JCB तक के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने कहा कि उम्मीदवारों ने पिछले साल के आदेश से कोई सबक नहीं सीखा। पिछले साल भी चुनाव में उत्पात और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण चुनाव परिणाम रोके गए थे। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने टिप्पणी की- ‘यह बहुत ही दुखद है और हमारे समाज की लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। छात्रसंघ चुनावों में इस तरह का प्रचार क्या हो सकता है? जेसीबी, लग्जरी कारें, बड़ी-बड़ी गाड़ियां… यह अभूतपूर्व है। ये गाड़ियां कहां से आती हैं – बेंटले, रोल्स रॉयस, फरारी? छात्र इन्हें कैसे ला रहे हैं? हमने तो कभी सुना भी नहीं।’ हाईकोर्ट ने नवनिर्वाचित DUSU अध्यक्ष आर्यन मान (ABVP) और उपाध्यक्ष राहुल झांसला (NSUI) को नोटिस भी जारी किया है। इसके अलावा सचिव कुनाल चौधरी (ABVP) और संयुक्त सचिव दीपिका झा (ABVP) को भी नोटिस दिया गया है। कोर्ट ने कहा, ‘छात्रसंघ चुनाव चाहे दिल्ली विश्वविद्यालय का हो या इसके अन्य कॉलेजों का, हर साल एक ‘चिंता का विषय’ बन गया है। सबसे ज्‍यादा निराशा हमें छात्रों से है।’ पिछले साल हाईकोर्ट ने लगाई थी रिजल्‍ट पर रोक 2024 में, हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के चलते हुई तोड़फोड़ और गंदगी के कारण चुनाव के रिजल्‍ट रोक दिए थे। स्‍टूडेंट्स द्वारा सारा कचरा और पोस्टर हटाए जाने के बाद रिजल्‍ट जारी किए गए थे। अदालत ने पहले भी कहा था कि DUSU चुनावों में पैसे और ताकत के इस्तेमाल को रोकने के लिए कदम उठाने होंगे। कल 19 सितंबर को इलेक्‍शन के नतीजे जारी किए गए हैं। 18 सितंबर को 2 शिफ्ट में वोटिंग हुई थी। प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP से आर्यन मान, NSUI से जोशलिन नंदिता चौधरी और लेफ्ट यूनियन से अंजलि मैदान में थे। कुल 21 कैंडिडेट्स प्रेसिडेंट के पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। इस साल केवल हाथ से बने पोस्‍टर्स से प्रचार इस साल यूनिवर्सिटी ने पोस्‍टर बांटने के नियम में बदलाव किया था। यूनिवर्सिटी ने कहा था कि प्रचार में केवल हाथ से बने पोस्टर्स ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। प्रिंटेड पोस्टर या होर्डिंग इस्‍तेमाल नहीं होंगे। इसके अलावा दीवारों, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने या दीवारों पर ग्रैफिटी बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। ————— ये खबरें भी पढ़ें… DU स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट बने ABVP के आर्यन मान: संजय दत्त-मासूम शर्मा ने वोट अपील की, पिता और भाई मशहूर शराब कारोबारी, जानें कंप्लीट प्रोफाइल दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी DUSU इलेक्शन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी बैक्ड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP के आर्यन मान प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस बैक्ड नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया। पूरी प्रोफाइल पढ़ें…

Leave a Comment