उत्तर प्रदेश शासन ने BEd पास कैंडिडेट्स को BTC के बराबर मान्यता देने के लिए 6 महीने के ब्रिज कोर्स PDPET को मान्यता दे दी है। ये कोर्स ऑनलाइन होगा और NIOS द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसकी मदद से ऐसे BEd धारकों को प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता मिलेगी, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोग्य हो गए थे। बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने बताया कि ये PDPET ऑनलाइन कोर्स साल 2005 से जारी है और इससे 30 हजार BEd शिक्षकों को मदद मिलेगी। इस ब्रिज कोर्स का उद्देश्य टीचर्स को ट्रेनिंग देकर सुप्रीम कोर्ट की शर्तों का पालन करना है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से BEd धारक हुए अयोग्य पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि BEd डिग्री धारक प्राइमरी क्लासेज यानी कक्षा 1 से 5 को पढ़ाने के लिए पात्र नहीं होंगे। ऐसे में ये 6 महीने का कोर्स उन्हें दोबारा प्राइमरी टीचर बनने के लिए एलिजिबल बनाएगा। 1 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन जो कैंडिडेट्स ये ब्रिज कोर्स करना चाहते हैं, वो 1 नवंबर से इसके लिए आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आवेदन NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होंगे। आवेदन पूरा होने के बाद ट्रेनिंग दिसंबर 2025 से मई 2026 तक चलेगी। कोई भी अन्य जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ——————— ये खबरें भी पढ़ें… पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में लॉन्च किया STEP: क्या है शॉर्ट टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम, कैसे करें अप्लाई; जानें पूरी डिटेल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर को शॉर्ट-टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम यानी STEP का वर्चुअली उद्घाटन किया। ये योजना 400 सरकारी ITI और 150 सरकारी टेक्निकल हाई स्कूलों में शुरू की गई है। इसके तहत स्किल डेवलेपमेंट को इंडस्ट्री नीड्स से जोड़ा जाएगा जिससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।पूरी खबर पढ़ें…
